Breaking : उत्तराखंड पावर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक, ठेकेदारों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का किया आह्वान

आज उत्तराखंड पावर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक जीएमएस रोड देहरादून स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित की गई l इस बैठक में तीनों ऊर्जा निगमों से संबंधित पावर कॉन्ट्रैक्टर्स ने भाग लिया एवं एकजुट होकर अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया l ऊर्जा विभागों में तरह-तरह की कमीशनखोरी एवं उत्पीड़न के खिलाफ कॉन्ट्रैक्टर्स ने रणनीति बनाने के लिए भविष्य में एक समिति का गठन किए जाने का प्रस्ताव भी पास किया l लगभग 5 वर्ष पूर्व की लेबर दरों को तुरंत बढ़ाए जाने पर जोर दिया एवं किए गए कार्यों के भुगतान में होने वाली देरी को दूर करने पर भी जोर दिया l बाहरी कम अनुभवी लोगों को बुलाकर उनसे कार्य करवाने के बजाय स्थानीय अनुभवी लोगों को ही कार्य दिए जाने पर जोर दिए जाने की सभी कॉन्ट्रैक्टर्स ने पुरजोर वकालत की l शासन द्वारा प्रदत्त इलेक्ट्रिकल लाइसेंस को एक वर्ष की बजाय 3 वर्ष के लिए आवंटित करने की मांग रखी गई ताकि लाइसेंस प्रदान करने वाली संस्था से हर वर्ष होने वाले शोषण से बचा जा सके l इसके अलावा यूपीसीएल के उच्च अधिकारियों से मिलकर उनको उत्पीड़न के खिलाफ चेताना भी इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा बना रहा l सभी कॉन्ट्रैक्टर्स ने निकट भविष्य में एकजुट होकर आगे लंबी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया l इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष सुरेश बेलवाल , विजेंद्र पोखरियाल , प्रभात उनियाल , जयेंद्र सेमवाल , विमल कुकरेती , लोकेश कौशिक, मनोज बड़थ्वाल, सुरेन्द्र घिल्डियाल, रोशनलाल उनियाल , नितिन कंसवाल, सोबत सिंह गुसाईं , अनिल गुसाईं , शिवराज नेगी , अजीत बिष्ट , कुलदीप शर्मा आदि ने अपने विचार रखे एवं उत्पीड़न के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *