*31st और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के सकुशल एवं शांतपूर्ण आयोजन हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड द्वारा सभी जनपद पुलिस प्रभारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक*
*एसएसपी नैनीताल ने उक्त बैठक में प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों को व्यापक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था स्थापित करने के दिए निर्देश*
*SSP ने पुलिस के लिए जारी किया सख्त फरमान–ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन करने पर होगी निलंबन की कार्यवाही*
आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को *माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी* द्वारा प्रदेश के सभी जनपद पुलिस प्रभारियों के साथ *31st एवं न्यू ईयर सेलिब्रेशन* के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रभावी पुलिस व्यवस्थापन की ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में *SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ उपरोक्त आयोजनों के परिपेक्ष्य में *प्रभावी शांति सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य* से जनपद के विभिन्न डेस्टिनेशन पॉइंट्स बैरियरों मोबाइल ड्यूटी, बॉटलेनेक पॉइंट्स में लगाए गए पुलिस बल का आकलन करते हुए सभी को व्यापक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए हैं।
➡️ *ड्यूटी पर लगे पुलिस बल हेतु सख्त फरमान* जारी करते हुए ड्यूटी के दौरान शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन, किसी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता न करने की कड़ी हिदायत दी गई, ऐसा कृत्य करने पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
👉 *सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने हेतु निम्न निर्देश दिए गए।*
*SSP ने यह भी स्पष्ट किया कि जश्न की आड़ में हुड़दंग, खुलेआम शराब पीना, रोड रेज, शस्त्रों का प्रदर्शन अथवा कानून व्यवस्था से खिलवाड़* किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कृत्यों में संलिप्त पाए जाने पर *कठोर कानूनी कार्यवाही* सुनिश्चित की जाएगी।
👉 सरहद जनपदों से लगे बॉर्डर, बैरियरो एवं पिकेटिंग पॉइंट्स को भली भांति चेक कर लिया जाए, पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाए।
👉 जनपद के मुख्य पर्यटन स्थलों/ डेस्टिनेशन पॉइंट्स में बीडीएस/डॉग स्क्वाड एवं एटीएस टीमों के द्वारा प्रभावी चेकिंग/फ्रिस्किंग की जाय।
👉 पर्यटकों के सुगम आवागमन हेतु जनपदों के पर्यटन स्थलों तक लगाई गई शटल सेवा एवं पार्किंग व्यवस्था का आंकलन करें और संबंधित स्टेकहोल्डरों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करें।
👉 सभी बॉटल नेक पॉइंट्स एवं डाइवर्जन पॉइंट्स पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करें।
👉 पुलिस अधीक्षक संचार को सभी पर्यटन स्थलों में ड्रोन टीमों को सक्रिय कर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।
👉 जिला एवं सिटी कंट्रोल रूम की टीमें 24/7 लगातार मॉनिटरिंग करें।
👉 सभी मोबाइल पार्टी किसी भी घटना पर तत्काल रिस्पांस करेंगे तथा वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।
उल्लेखनीय है कि *आगामी थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष के जश्न* के लिए सरोवर नगरी नैनीताल सैलानियों से गुलजार हो चुकी है। *नैनीताल पुलिस सैलानियों के स्वागत एवं सुरक्षा हेतु पूरी तरह तत्पर और मुस्तैद है।*
*SSP NAINITAL* ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि आप नैनीताल आइए, यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लीजिए, लेकिन *कानून एवं शांति व्यवस्था का पालन अवश्य करें* और पुलिस का सहयोग करें।
गोष्ठी के दौरान एसपी नैनीताल/ यातायात डॉ0 जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, एसपी/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं/ भवाली श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी नैनीताल रविकांत सेमवाल, निरीक्षक अभिसूचना ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी सम्मिलित रहे।
*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*
