नये साल के मौके पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खुद मैदान में उतरे नैनीताल SSP डॉ मंजू नाथ

*सैलानियों की सुरक्षा सर्वोपरि, स्वयं मैदान में उतरे कप्तान, सड़कों व सरहदी बैरियरों पर की चैकिंग*

नए साल  के जश्न को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कप्तान डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने खुद संभाली यातायात व्यवस्था की कमान*

 

नव वर्ष के अवसर पर सरोवर नगरी नैनीताल सहित जनपद में आने वाले पर्यटकों एवं आमजन की सुरक्षा, सुगम यातायात एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह तैयार है।

*एसएसपी नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० स्वयं सड़कों पर उतरकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं।*
पुलिस कप्तान द्वारा प्रमुख सरहदीय बैरियरों चौराहों, मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

यातायात व्यवस्था को *सरल, सुगम एवं निर्बाध* बनाए रखने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि सैलानी सुरक्षित एवं सरल तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

*टांडा तिराहे, सुभाषनगर बैरियर लालकुआं, पुलिस चैक पोस्ट गोलापुल* सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर एसएसपी नैनीताल *स्वयं मौजूद रहकर यातायात संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।*

*सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को सड़कों पर उतार दिया गया है*, जो अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर कानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

नैनीताल पुलिस द्वारा चेकिंग, पेट्रोलिंग एवं निगरानी को और अधिक सघन किया गया है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

नैनीताल पुलिस सभी पर्यटकों एवं नागरिकों से अपील करती है कि वे पुलिस द्वारा जारी यातायात योजना एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें, सहयोग करें और नव वर्ष का उत्सव *शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं यादगार* बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *