आई आई बी ए ने सौरभ वत्स को नियुक्त किया उत्तराखंड का चेयरमैन

देहरादून : देहरादून प्रेस क्लब में आज इंडियन इंडस्ट्री एंड बिजनेस एसोसिएशन, भारत के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें श्री सौरभ वत्स जी को उत्तराखंड प्रदेश का चेयरमेन नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस राणा जी के निर्देशानुसार उनकी नियुक्ति की गई है यह नियुक्ति व्यापारी हितों की रक्षा के लिए की गई है। जिस तरह से हर राज्य में अनेक संगठन व्यापारी हितों की रक्षा के लिए कार्यरत हैं इस तरह हमारा संगठन उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अपना कार्य कर रहा है, प्रेसवार्ता में संगठन का विस्तार करते हुए उत्तराखंड राज्य में प्रदेश चेयरमेन के पद पर नियुक्ति की गई।
राष्ट्रीय महासचिव श्री संजीव शर्मा ने समस्त व्यापारी और उद्यमियों से आहवान किया कि वह हमारे संगठन से जुड़े और अपनी हर समस्या को हमसे साझा करें। हमारा प्रयास रहेगा कि उनकी हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा की हम एक जनप्रतिनिधि की तरह आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस राणा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई व्यापारी उद्यमी हमसे नहीं भी जुड़ता है तब भी उनकी समस्याओं का समाधान करने का हम कार्य करेंगे। हमारा संगठन व्यापारी हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव श्री संजीव शर्मा जी ने कहा कि वह व्यापारियों की हर समस्याओं का समाधान कराने के हर संभव प्रयास करेंगे।
प्रेसवार्ता में आईआईबीए,भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एमएस राणा, महासचिव श्री संजीव शर्मा के द्वारा श्री सौरभ वत्स को प्रदेश चेयरमेन नियुक्त करते हुए नियुक्त पत्र सौंपा।
नवनियुक्त प्रदेश चेयरमेन श्री सौरभ वत्स ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है उसको वह ईमानदारी से निभाएंगे और राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए उत्तराखण्ड में संगठन का विस्तार करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी संगठन का विस्तार किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में प्रियांशु गोयल, मोहित अग्रवाल, कामरान उमर, आशीष भंडारी, मुकेश कुमार, विमल सेमवाल, एचसी बमला, आयुष शर्मा, समीर खान, सागर पंडित, विजेंदर, मुकेश चौधरी, हिमांशु गर्ग, सारंग गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *