एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से बरेली का शातिर नकबजन पत्नी सहित आया दून पुलिस की गिरफ्त में

  • एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से बरेली का शातिर नकबजन पत्नी सहित आया दून पुलिस की गिरफ्त में।
  • थाना नेहरू कॉलोनी व थाना बसंत विहार क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया सफल अनावरण।
  • घटना में चोरी हुए 21.50 लाख नगदी तथा अन्य सामान के साथ 02 अभियुक्तों (पति-पत्नी) को किया गिरफ्तार।

घटना का विवरण :- दिनांक 24-11-2024 को वादी  भगत सिंह रावत निवासी मकान नंबर 272 लाइन नंबर 3 सारथी बिहार नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में खिड़की तोड़कर नगदी व कुछ सफेद धातु के सिक्के चोरी कर लिये हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल मु0अ0सं0-369/24 धारा-305(1) भा0न्या0स0 पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिरों को अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा पूर्व में इस प्रकार नकबजनी की घटनाओं में सम्मिलित रहे अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तथा इस प्रकार के अपराधों में माननीय न्यायालय में तारीखों पर आए अभियुक्तों के बारे में जानकारियां जुटाई गई तो पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि गैर प्रान्त के कुछ नकबजन घटना की तारीख के आस-पास देहरादून कोर्ट में पेशी पर आए हुए थे जो बंद घरों के नकबजनी को अंजाम देते हैं उक्त अभियुक्तों के संबंध जानकारी करने पर उनका सहारनपुर मुरादाबाद बिजनौर बरेली आदी जनपदों से पेशी में आना ज्ञात हुआ। जिस पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए उक्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तो उनमे से एक नकबजन प्रमोद पाल पुत्र नेक लाल पाल निवासी रहतुलियां थाना अंबाला जिला बरेली उम्र 46 वर्ष के कुछ समय पूर्व हरिद्वार तथा देहरादून क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिली। जिसकी तलाश हेतु मुखबिर खास को मामूर किया गया मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त व अभियुक्त की पत्नी को अभियोग से संबंधित नगदी व सामान के साथ अंबाला बरेली से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन : रेखा आर्या

पूछताछ विवरण: अभियुक्त प्रमोद पाल द्वारा पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में देहरादून में बसंत विहार क्षेत्र में किराए पर रहता था तथा मजदूरी इत्यादि का कार्य करता था वर्ष 2017 तथा वर्ष 2020 में कैंट थाना क्षेत्र में अलग-अलग चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद अभियुक्त वापस अपने घर रहटुया जिला बरेली चला गया था तथा वहीं रह रहा था। वहां कोई काम-धंधा न मिलने के कारण पैसों की आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। दिनांक: 26 अक्टूबर को अभियुक्त घर से काम की तलाश में पुन: देहरादून आ गया, इस दौरान अभियुक्त द्वारा विजय पार्क बसंत विहार क्षेत्र में दिनांक 26/ 27 अक्टूबर 24 की रात में एक बंद घर में ताला तोड़कर वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा उसके बाद वापस अपने गावं चला गया। दिनांक 22 नवंबर 24 को अभियुक्त पूर्व के मुकदमों में माननीय न्यायालय में तारीख पर वापस देहरादून आया था, किंतु पैसे खत्म हो जाने के कारण वह तारीख पर उपस्थित नहीं हुआ। अभियुक्त रेलवे स्टेशन पर उतरकर बसन्त विहार क्षेत्र में घूमते हुए बल्लूपुर से घंटाघर उसके बाद रिस्पना पुल तक गया। इस दौरान अभियुक्त द्वारा रिस्पना पुल के पास सारथी विहार में एक बन्द घर को चिन्हित किया तथा रात्रि में उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त घटना में प्राप्त नगदी तथा अन्य सामान को लेकर वापस अपने गांव चला गया। जहाँ उसके द्वारा घटना के बारे में अपनी पत्नी को बताते हुए नगदी तथा सामान उसे दिया गया, जिसे अभियुक्त की पत्नी द्वारा छुपाया गया था।

ये भी पढ़ें:  सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:

(1) प्रमोद पाल पुत्र नेक लाल पाल निवासी ग्राम रहदुईया थाना आवला जिला बरेली उम्र-46 वर्ष।

(2) विमलेश पत्नी प्रमोद पाल निवासी ग्राम रहदुईया थाना आवला जिला बरेली उम्र -42 वर्ष।

अपराधिक इतिहास:

(1) मु0अ0स0 18/23 धारा: 380/457/411 आईपीसी बनाम अज्ञात।थाना केंट देहरादून।

(2) मु0अ0स0 224/24 धारा – 305(1) बीएनएस बनाम अज्ञात। थाना बसंत विहार देहरादून।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ पंकज कुमार गर्ग कैंसर जागरूकता पर देंगे व्याख्यान

बरामदगी:

(1)- 21.50 लाख रूपये नगद

(2)- 16 पुराने सिक्के सफेद धातु

(3)- एक सफेद धातु की चेन

(4)- ₹10000 रुपए नगद

पुलिस टीम

(1)- उ0नि0 मोहन सिंह थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी देहरादून।

(2)- व0उ0नि0 योगेश चन्द थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।

(3)- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर चैकी प्रभारी फुवारा चैक थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।

(4) उ0नि0 कुलदीप

(5)- का0 नरेंद्र रावत

(6)- का0 श्रीकांत ध्यान

(7)- का0 बृजमोहन रावत

(8)- का0 संदीप छाबड़ी

(9)- का0 अर्जुन थाना

(10)- का0 कमलेश सजवान

(11)- का0 संदीप

(12)- म0का0 नीशु

(13)- म0का0 पुष्पा ममगाई

एसओजी टीम

(1) निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी देहरादून

(1) उ0नि0 संदीप कुमार लोहान

(2) हे0का0 किरण

(3) का0 नरेंद्र रावत

(4) का0 लोकेन्द्र उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *