Breaking : उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को लेकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात इकबालपुर-नागल सिंचाई परियोजना और लिब्बरहेड़ी पुल पर हुई विस्तार से चर्चा

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को लेकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात
इकबालपुर-नागल सिंचाई परियोजना और लिब्बरहेड़ी पुल पर हुई विस्तार से चर्चा

देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमाओं से जुड़े अहम विकास कार्यों पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा हुई।

सांसद रावत ने इकबालपुर-नागल सिंचाई परियोजना को लेकर विशेष रूप से चर्चा की और उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि इस परियोजना को शीघ्र जल शक्ति मंत्रालय को भेजा जाए ताकि इसे केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल सके। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से दोनों राज्यों की सीमावर्ती करीब 5 लाख की आबादी को सिंचाई, कृषि और पेयजल के क्षेत्र में सीधा लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही उन्होंने लिब्बरहेड़ी नहर पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल का मुद्दा भी उठाया और बताया कि पुल की जर्जर स्थिति के चलते किसानों और आमजन को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस पुल के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, “सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच सहयोग और संवाद की भावना बेहद जरूरी है। इससे न केवल बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि दोनों राज्यों के बीच विकास की नई राह भी खुलेगी।”

यह मुलाकात दोनों राज्यों के हितों के लिए साझेदारी और समन्वय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *