Breaking : उत्तराखंड में मुसलमानों के साथ हो रहे दुर्वायवाहर को लेकर मुस्लिम सेवा संगठन ने सौंपा ज्ञापन

देहरादून : आज मुस्लिम सेवा संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमे संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी नेकहाँ जिस प्रकार उत्तराखंड में मुस्लिमों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। चाहें वह नांदघाट की घटना हो, चमेली की, या हाल ही में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना उत्तरकाशी में घटित हुई उससे पूरे प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। जिस प्रकार पर्वतीय इलाकों में मुस्लिमों पर धार्मिक आधार पर हमले हो रहे हैं, मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है ये चिंता का विषय है और इस प्रकार की मानसिकता किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार योग्य नहीं हो सकती। हम माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करते हैं कि इस प्रकार की हिंसा पर तत्काल रोक लगाई जाए और जो शक्तियां इसके पीछे हैं उन्हें दंडित किया जाए। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि कुछ साम्प्रदायिक शक्तियां प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती हैं। पर्वतीय इलाकों में दशकों से मुस्लिम समाज के लोग बसे हुए हैं जो वहां की संस्कृति में रच बस गए हैं। परंतु कुछ समय से देखने को मिला है कि कुछ तथाकथित हिंदूवादी शक्तियों द्वारा हिंदू मुस्लिम सौहार्द को बिगड़ने का काम किया जा रहा है। परंतु मुस्लिम सेवा संगठन प्रण लेता है कि नफरत का जवाब मुहब्बत से दिया जाएगा। घृणा केवल प्रेम से ही समाप्त की जा सकती है और इसका प्रमाण उत्तराखंड में निवासरत मुस्लिमों ने दिया भी है। हम माननीय मुख्यमंत्री जी से आह्वान करते हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के हितों की रक्षा करें तथा नफरती गैंग के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर मुस्लिम समाज में एक अच्छा संदेश दे ताकि मुस्लिम समाज उत्तराखंड में स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके।

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी लताफत हुसैन संगठन महासचिव सद्दाम कुरैशी मेहताब कुरैशी हिजाब खान नाज़िम ज़ैदी नाज़ीम खान मौलाना हासिम मुहम्मद इरशाद सलीम शाह नवाज़ कुरैशी समद खान आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *