Breaking : एसटीएफ साइबर क्राइम उत्तराखंड का ‘ऑपरेशन प्रहार’ जारी — तिहाड़ से निकला साइबर अपराधी, अंतरराष्ट्रीय ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़

“एसटीएफ साइबर क्राइम उत्तराखंड का ‘ऑपरेशन प्रहार’ जारी — तिहाड़ से निकला साइबर अपराधी, अंतरराष्ट्रीय ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ !

देहरादून : साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए, उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत एक बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। टीम ने तिहाड़ जेल में बंद एक कुख्यात साइबर अपराधी को बी-वारंट पर निकालकर अदालत में पेश किया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एक अंतरराष्ट्रीय ठगी नेटवर्क का हिस्सा है, जिसे विदेश से संचालित किया जा रहा था और जिसके तार देश के कई राज्यों तक फैले हुए हैं।*

उत्तराखण्ड एसटीएफ के साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन प्रहार के क्रम में साईबर धोखाधडी के 01 अभियुक्त के विरूद्ध बी-वारंट में भा0द0वि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी ।

सीमापार से आकर देश के भीतर ठगी नेटवर्क को सक्रिय रूप से संचालित कर रहे थे ।
अभियुक्त मनदीप सरकार के खिलाफ थाना स्पेशल सेल, दिल्ली में भी *FIR संख्या 275/2024, धारा 420/120B* भा.दं.सं. दर्ज है, जिसमें वह 27.09.2024 से तिहाड़ जेल में निरुद्ध है ।
पीडितों को व्हाटसप ग्रुपों में जोड़ ऑनलाईन ट्रेडिंग में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच देकर की जा रही थी धोखाधडी ।
.पीडित को विभिन्न व्हटसअप गुप्रो मे जोडकर अत्यधिक लाभ दिखाकर लगभग *2,67,20,000 रूपये* की धोखाधडी ।
अभियुक्त को तिहाड़ से लाकर अदालत में पेश कर भा.दं.सं. के अंतर्गत अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *