Breaking : जल्दी पैसा कमाने का लालच ले पहुँचा सलाखों के पीछे एसएसपी दून की सख्ती नशा तस्करों पर पड़ रही भारी

देहरादून : जल्दी पैसा कमाने का लालच ले पहुँचा सलाखों के पीछे

एसएसपी दून की सख्ती नशा तस्करों पर पड़ रही भारी

*अवैध मादक पदार्थो के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तो के कब्जे से 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 49 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद।*

*गिरफ्तार अभियुक्तों को उनके एक अन्य साथी द्वारा बरेली से लाकर दी थी अवैध स्मैक*

*अभियुक्तों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों तथा शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को किया जा रहा टारगेट*

*थाना सेलाकुई*

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

अभियान के तहत थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दिनाँक 18/01/2025 को 02 अभियुक्तों मोहम्मद लईक तथा मोहम्मद आरिफ को अवैध मादक पदार्थो के साथ सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिनकी तलाशी में उनके कब्जे से 49 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्त लईक द्वारा बताया गया कि वह शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा वर्तमान में सेलाकुई पीठ वाली गली में रहता है तथा राज मिस्त्री का काम करता है। मोहम्मद आरिफ, जो बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा मजदूरी का काम करता है, उसके गाँव अभियुक्त की बहन की शादी हो रखी है, जिस कारण अभियुक्त की लईक से जान पहचान हो गयी। दोनो अभियुक्तों द्वारा बदायूं के रहने वाले यूसुफ नाम के व्यक्ति के माध्यम से उक्त स्मैक प्राप्त की गई थी, जिसे दोनो अभियुक्त औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचकर मुनाफा कमाने के फिराक में थे।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- मो० लईक पुत्र सफी निवासी ग्राम भांबी, थाना पुआया, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 40 वर्ष
2- मो० आरिफ पुत्र मोहम्मद सादिक थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष

*बरामदगी-*

1- 21 ग्राम अवैध स्मैक (लईक)
2- 28 ग्राम अवैध स्मैक( आरिफ)
*(अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए)*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *