देहरादून : उत्तरकाशी के विकासखंड मोरी के वार्ड नंबर 25 कोटगांव (जखोल) में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मीना रावत ने कहा है कि उनका नामांकन निरस्त होने के बाद उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव निरस्त कर इसे दोबारा किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनका नामांकन षडयंत्रपूर्ण तरीके से रद्द किया गया जिसके लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जायेगा।
यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पांच जुलाई को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 25 कोटगांव जखोल से नामांकन किया और उस समय उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया लेकिन आठ जुलाई को जिला पंचायत सभागार, उत्तरकाशी में रिटर्निंग ऑफिसर, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को विनिश्चय (द्वितीय प्रति) संख्या 247 में अस्वीकृत किया गया है क्योंकि पंचायत निर्वाचक नामावली 2025 की सूची में विकासखंड मोरी, ग्राम पंचायत जखोल के मतदान केंद्र क्रमांक सं० 11 राजकीय
प्राथमिक विद्यालय जखोल के मतदान क्रमांक संख्या 431 वार्ड नं० तीन मकान सं० 12 मीना देवी रावत पत्नी गंगा सिंह रावत उम्र 49 वर्ष का नाम अंकित था।
उन्होंने कहा कि परन्तु पंचायत निर्वाचक नामावली 2025 विलोपन सूची पूरक सूची चैकलिस्ट एक में क्रम संख्या 431 वार्ड नंबर तीन मकान सं० 12 मीना देवी रावत पत्नी गंगा सिंह रावत उम्र 49 वर्ष को विलोपित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कि नागर स्थानीय निकाय निर्वाचक नामावली-2024, नगरपालिका परिषद् पुरोला तहसील पुरोला वार्डका क्र० व नाम चार कोर्ट रोड के मतदाता क्र० 639 मकान नंबर 171 कोर्ट रोड, मीना सिंह पत्नी गंगा सिंह रावत उम्र 38 वर्ष, आईडी नं० 909303772563 में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरा एवं मेरे परिवार का नाम बीएलओ पुरोला को झूठ बोलकर निर्वाचन गणना कार्ड 2024 में मेरे पति के फर्जी हस्ताक्षर कर नाम चढ़ाये गए हैं। जबकि 27 अक्टूबर 2024 को बीएलओ ग्राम पंचायत जखोल विकासखंड मोरी के द्वारा क्रं० 108996 में मेरे और मेरे परिवार के
नाम ग्राम पंचायत जखोल में निवास करने सम्बन्धी पूर्व में ही गणना कार्ड जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि जब मेरे पति को ज्ञात हुआ कि नागर स्थानीय निकाय निर्वाचक नामावली-2024 की सूची में मेरा एवं मेरे परिवार का नाम बीएलओ पुरोला को गुमराह कर चढ़ाये गये हैं तो मेरे पति के द्वारा नाम हटाने के लिए 25 मार्च को उपजिलाधिकारी पुरोला, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् पुरोला को पत्राचार किया गया था जिसके साथ-साथ तहसीलदार मोरी खण्ड विकास अधिकारी, मोरी को भी ग्राम पंचायत जखोल में मेरे एवं मेरे परिवार के नामों को यथावत् रखने हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किये गये थे जिनकी रिसीविंग उनके पति के पास सुरक्षित हैं। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा वार्ड नंबर 25 कोटगांव (जखोल) में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को निरस्त कर पुनः जांच कराकर चुनाव दोबारा नहीं करवाया जाता है तो बाध्य होकर उच्च न्यायालय नैनीताल की शरण में जाना पड़ेगा। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में गंगा सिंह रावत आदि उपस्थित थे।
