देहरादून महानगर सभा क्षेत्र के* *वार्ड 69* रीठा मंडी में संभावित प्रत्याशी खुर्शीद ने अपने चुनाव कार्यालय से शुरू कर मुस्लिम कॉलोनी रीठा मंडी के सघन आवासीय क्षेत्र में सफलतापूर्वक डोर टू डोर अभियान चलाया गया।
खुर्शीद को आशा है वो इस प्रयास को निरंतर जारी रखेंगे और सफल होंगे।