देहरादून : आज विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा डीएवी महाविद्यालय से निकले मशाल जुलूस को छात्र नेताओं के आमंत्रण पर संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार से तत्काल प्रदेश के सभी महाविद्यालयों जहां अभी तक छात्र संघ चुनाव संपन्न नहीं हो पाए हैं वहां चुनाव की घोषणा कर दीपावली के बाद चुनाव संपन्न कराएं जाने की मांग की। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं को बताया कि शनिवार को इस संबंध में वे पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छात्रों के आंदोलन के साथ है और अपील करी कि वे अपनी मांगों के लिए अनुशासन बनाए रख आंदोलन करें।